How to write a blog in hindi? यह सवाल मुझसे कई लोगों ने पूछा है। लेकिन इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें यह जानना चाहिए.
What is Hindi blog.
blog meaning in hindi वह blog होते हैं जहां पर लोग अपना Knowledge किसी दूसरे Person के साथ लिख कर Share करते हैं.
यह Written Form में Video Form में Audio Form में या Picture Form में हो सकते हैं।
इन सारी चीजों को Internet पर Post करने के लिए किसी न किसी Platform की Requirment होती है।
वह platform Free या paid हो सकते हैं.
Free Platform के लिए हम Blogger.com, wordpress.com, wix.com. जैसी वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं.
और अगर हम Paid Platform पर जाते हैं तो वहां हमें wordpress.org जैसे Platform की आवश्यकता होती है जहां पर हम अपने Content को Host कर सकते हैं।
तो मैं आपको यह बताना चाहूँगा कि यह जो Hindi Blog Website होती हैं वह हमारी Normal Website होती हैं उन्हीं की जैसी होती हैं जरूरी नहीं कि अगर हमारी हिंदी वेबसाइट है तो हम उसकी setting या Configuration वगैरह हिंदी में करें या उसकेMenu वगैरह हमें हिंदी में करने होंगे।
Hindi Website का मतलब सिर्फ इतना है कि उस में Use होने वाला Content हम हिंदी और English में रखेंगे।
इसका मतलब कि जैसे अगर हमें उसमें कोई Blog Publish करना है, या हमें अपने अपनी कंपनी के बारे में कुछ Information देनी है, या कि हमें अपने किसी Webpage पर Information देनी है, तो यह सारी चीजें हम हिंदी और इंग्लिश दोनों में Mix करके लिख सकते हैं.
जो हमारे Keyword होंगे उनको हम हिंदी + English में लिखेंगे ताकि हमें Keyword Optimize करते हुए कोई प्रॉब्लम ना हो.
बाकी की जो हमारी सारी Setting और Optimization है वह हम हुबहू अपनी इंग्लिश वेबसाइट के जैसे ही इसकी भी करेंगे.
तो I Hope So की इतनी सारी बातें जानने के बाद आपको पता हो पता चल गया होगा. कि अगर हमें कोई Hindi Blog या how to start Hindi Blogging Website.
अगर आप कोई Hindi Blogging Website Start करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें सबसे पहले पहले चाहिए होता है एक Domain Name और अगर आपको Paid पर जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चाहिए होती है hosting.
तो सबसे पहले हम Domain Name की बात कर लेते हैं।
What is Domain Name
Domain NameBasically हमारी Websit का address होता है या कि हम यह दूसरे शब्दों में कहें कि हमारी वेबसाइट का URL होता है।
जिसकी वजह से कोई भी हमारी वेबसाइट तक पहुंच सकता है। कोई भी Website Start करने के लिए हमें अपना एक Domain Name बनाना पड़ता है.
अगर आप उन Platform की मदद से अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं जो आपको Free Domain Name और Hosting देते हैं तो आप उनकी मदद से वहां से Domain Name बना सकते हैं।
जैसे कि अगर आप Blogger.com platform पर अपना Domain Create करते हैं तो आप का URL कुछ इस तरह होगा जैसे कि मैंने अपना Blogspot.com में एक वेबसाइट बनाई है.
digitalkrantee.blogspot.com इसी तरह आप भी अपनी वेबसाइट या Domain Mane Create कर सकते हैं.
इसमें बस यह रहेगा कि आपके Domain Mane के बाद उस Platform का extension जैसे कि wordpress.com या wix.com आपके Domain name के साथ जुड़ा होगा.
लेकिन अगर आप Paid Domain Name buy करना हो जैसे godaddy.com से Domain Name buy करते हैं. तो आपको अपना मनपसंद Extension jase .com, .in, .net etc लगाने की अनुमति मिल जाती है.
जैसे कि मेरी वेबसाइट मैंने GoDaddy से buy की है और मैं myseohindi.com के साथ अपनी वेबसाइट चला रहा हूं.
Comparison between free and paid domain name.
जो Paid Domain Name होते हैं उनको आप अपनी मर्जी के हिसाब से Manage कर सकते हैं.
लेकिन Free Domain Name में आप अपनी मर्जी से Extension नहीं लगा सकते हैं.
Paid Domain Name पर आपका कंट्रोल ज्यादा होता है.
जबकि Free Domain Name में आपका कंट्रोल नहीं होता है.
Paid Domain Name Website का URL Short होता है और याद करने में काफी आसान होता है.
जबकि Free Domain Name वाले वेबसाइट का URL काफी बड़ा और याद करने में भी आसान नहीं होता है.
यह बात हुई Domain Name और Website की अब how to write a blog in hindi जो सबसे जरूरी चीज होती है hindi Blog में वह होती है Keywords.
हम किसी भी Hindi Blog के लिए keyword Research कैसे करते हैं
तो आइए चलिए जानते हैं कि हम किसी भी Hindi Blog Website के लिए keyword Research कैसे करेंगे.
How To Do Keyword Research for Hindi Blog.
Hindi Blog Website के लिए हम कई तरह से keyword Research कर सकते हैं मैं यहां पर आपको कुछ Example देकर समझाउगा ताकि आपको हिंदी वेबसाइट के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं काफी आसानी से समझ में आ जाए।
- Example first. English version of keyword.
इस तरह के Keyword में हम English Keyword का Use करते हैं जैसे कि.
How to start hindi blog or how to start a Hindi blogging website, या how to write a blog in hindi यहां पर मैंने कुछ English Keywords लिए हैं.
जैसे…
- how to start a blog in hindi
- how to make blog in hindi
- hindi blog tips
- how to create a blog in hindi
- what is blog in hindi
- blog meaning in hindi
इसी तरह आप भी अपने Hindi Blog के लिए English Keywords का Use कर सकते हैं।
- Example of Hinglish version Keywords.
जी हां आप Hinglish Keyword का use भी अपने Hindi Blog लिखने में कर सकते हैं क्योंकि इंडिया में ज्यादातर लोग जो Hindi Blog Search कर रहे होते हैं वह Hinglish में लिख कर ही Blog Website Search करते हैं.
Hinglish Keyword वह होते हैं जो आम तौर पर आप Text लिख कर किसी को send करते हैं या कि आपने खुद एनालाइज किया होगा कि जब आप Message send करते हैं तो आप हिंदी को Hinglish Version में लिख कर send करते हैं.
उसी keyword को हम Hinglish Keyword कहते हैं यहां पर मैं आपको कुछ Hinglish Keyword का Example बता रहा हूं तो उससे आपको ज्यादा Clear होगा.
Hindi Blog Kaise Likhe या Hindi Blogging website kaise banaye.
इनकी बातों को हम Hinglish Keyword कहते हैं आप भी इसी तरह अपने ब्लॉग के लिए Hinglish Keyword का Use कर सकते हैं जिसे आप अपने ब्लॉग में URL या की Primarry Keyword की तरह Use कर सकते हैं।
- Example of Hindi version Keywords.
और तीसरा तरीका है हिंदी Keywords जैसा की आप सबको पता है कि अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिख रहे हैं तो उसमें आप ज्यादा से ज्यादा हिंदी शब्दों का उसे करते हैं.
जिस तरह आप इंग्लिश या इंग्लिश Keywords का use करते हैं इसी तरह हिंदी Keywords भी होते हैं जिनका use आप अपने ब्लॉग में कर सकते हैं यहां पर मैं आपको कुछExample देकर वह Keywords बताऊंगा.
- हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट क्या है?
- हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट कैसे बनाएं?
- हिंदी ब्लॉग कैसे लिखें?
यह सब कुछ इसी तरह के Keywords है, तो आपने देखा कि यहां पर मैंने तीन हिंदी कीवर्ड्स लिए हैं.
इसी तरह आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत सारे हिंदी Keywords का Use कर सकते हैं.
आप यह हिंदी Keywords का Use अपने Blog के अंदर URL Keywords, Secondary Keywords या कि Primary Keywords की तौर पर भी इनका Use कर सकते हैं।
आशा करता हूं आपको अब अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आप अपने Hindi Blog के लिए किस तरह से Keywords Research कर सकते हैं.
यहां पर मैंने आपको 3 तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने Hindi Blog के लिए अच्छे से Keywords Research कर सकते हैं.
अब हम यहां बात करेंगे कि इन सारे Keywords को आप अपने ब्लॉग में किस तरह से Optimize करेंगे और एक अच्छा Hindi Blog लिख सकेंगे।
अब जब हमने Keywords Research की Process Complete कर ली है तो जो अब हमारे पास Keywords हैं उनको हम देखेंगे कि कहां-कहां Optimize कर सकते हैं।
Keywords Optimization हम ठीक उसी प्रकार करेंगे जिस प्रकार हम अपने English Blog के लिए करते हैं तो चलिए एक एक करके जानते हैं कि हम Keywords का Use किस तरह अपने हिंदी ब्लॉग में करेंगे.
और साथ ही साथ ही यह भी जानेंगे कि किस तरह हम अपने हिंदी ब्लॉग को लिखते हैं.
Keyword Optimization In Title:
यहां पर हम देखेंगे कि किस तरह हम अपने Keywords को Title में Optimize कर सकते हैं. चलिए इस बात को भी हम Example से समझते हैं.
हम हिंदी Keywords को Title में कई तरह से डाल सकते हैं. जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि हम 3 तरीके से कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो यहां भी हम जानेंगे कि उनकी वालों को हम कितनी तरह से अपने Title में डाल सकते हैं और Title को Keyword Optimize कर सकते हैं.
1 पहला तरीका जैसा कि हमारे ब्लॉक का टाइटल है. How to start a hindi Blogging Website.
यहां पर मैंने एक English Keywords लिया है और साथ ही साथ अपना Title भी इंग्लिश में रखा है आप भी ऐसा Title बना सकते हैं.
2. दूसरा तरीका है। how to start a hindi blogging website | हिंदी ब्लॉग कैसे बनाएं
यहां पर मैंने हिंदी और इंग्लिश दोनों Keywords को Mix करके अपना Title बनाया हुआ है आप भी अपने ब्लॉग के लिए इस तरह का Title बना सकते हैं इससे आपको क्या फायदा होगा कि आप हिंदी और इंग्लिश दो तरह के Keywords को अपने Title में ऑप्टिमाइज कर सकेंगे.
3. तीसरा तरीका. इसमें हम अपने Title को पूरी तरह हिंदी Keywords से बनाते हैं जैसे कि
हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट कैसे बनाएं? और हिंदी ब्लॉग कैसे लिखें?
जी हां आप इस तरह भी अपने ब्लॉग का Title बना सकते हैं और अपने Title को हिंदी Keywords Optimize कर सकते हैं.
अब हम बात करते हैं कि हमें Title की length कितनी रखनी चाहिए हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए तो जैसा कि हम अपने इंग्लिश ब्लॉग वाली वेबसाइट के लिए Title का चयन करते हैं और उसको ऑप्टिमाइज करने के लिए कुछ Step Follow करते हैं जो निम्न प्रकार है.
- Title Pixcel: जी हां हम अपने हिंदी ब्लॉग के लिए भी Title Pixcel निर्धारित करते हैं तो किसी भी हिंदी ब्लॉग के लिए Title Pixcel जो है तो 460 Pixel के पास होना चाहिए.
- Character Length:हमें अपने हिंदी ब्लॉग के Title की Character Length 56 Character के पास रखनी चाहिए मैक्सिमम हम 60 कैरेक्टर तक Use कर सकते हैं
- Optimize score: जी हां हम अपने हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट के Title को भी Optimize करते हैं और उसका Optimize Score को Check करते हैं हमें 60 Plus Optimize Score वाले Title ही अपने ब्लॉग में रखने चाहिए.
- Unique Title: जब यह सारी प्रोसेस कंप्लीट कर लेते हैं, तो इसके साथ ही साथ हमें भी चेक करते हैं कि जो हमारा Title हमने बनाया है वह Unique है या नहीं इसके लिए हम allintitle: String का use करते हैं और देखते हैं कि जो हमारा Title है उस तरह कोई और Title इंटरनेट में Available तो नहीं है.
तो यह 4 Step होते हैं किसी भी Hindi Blogging Website के Title को Optimize करने के लिए.
How To Write Hindi Blog Paragraph.
ओके अब हमारा Title Optimize हो गया हमने Title बना लिया अब हम बात करते हैं कि हम किस तरह से अपने Content में Keywords Optimize करेंगे और साथ ही साथ हम यह देखेंगे कि किस तरह हम अपनी हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए पैराग्राफ ऑप्टिमाइज करते हैं.
Hindi Blogging Website में पैराग्राफ ऑप्टिमाइज करने की कुछ Step होते हैं जो कि हम अपने इस ब्लॉग में देखेंगे.
- Sentence Length: English Website की तरह ही हमारी हिंदी वेबसाइट के भी जो Sentance है वह Short होने चाहिए क्योंकि long Sentance पढ़ने में use को प्रॉब्लम हो सकती है और उसकी Read ablity भी कम होती है इसलिए हम Short Sentance का use करेंगे.
किसी भी Sentence की Length 12 word से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ताकि user को पढ़ने में आसानी हो.
- Paragraph Length: इंग्लिश Blog की तरह ही हम अपने हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए भी Short पैराग्राफ का use करेंगे और अपने हिंदी ब्लॉग में 150 Word से ज्यादा का एक पैराग्राफ नहीं बनाएँगे अगर हमें 150 से ज्यादा किसी पैराग्राफ में use करने पड़ते हैं तो उसके बीच में हम एक sub heading का Use करेंगे.
- Sub heading Distribution: किसी भी Paragraph मैं अगर 250 से ज्यादा Word होने लगते हैं तो वहां पर हम एक Sub Heading देकर उस Paragraph को अलग कर सकते हैं.
इसका मतलब कि हमें हर 250 से 300 Word के बीच में एक बार sub Heading का use करना अनिवार्य है इससे हमारे Blog की रीडेबिलिटी बढ़ती है
KeyWords In Content: अब हम देखते हैं कि हम अपने कीवर्ड का Use किस तरह से कंटेंट के अंदर करेंगे ऊपर के Example में हमने देखा कि हम कीवर्ड का Use Title में करते हैं.
ठीक उसी प्रकार हम इन तीनों तरह के कीवर्ड का use अपने Content में Text के रूप में use कर सकते हैं जैसा कि मैंने यहां पर कई जगह पर use किया है आप देख सकते हैं.
मैं यहां पर आपको कुछ कीवर्ड की लिस्ट दे रहा हूं जिनको कि मैंने अपने इस Blog में Use किया है आप उनको काफी आसानी से देख सकते हैं कि मैंने उनको अपने कंटेंट में कहां-कहां Use किया है वह लिस्ट इस प्रकार है.
आप यहां पर काफी आसानी से देख पा रहे होंगे कि इसमें तीनों तरह के कीवर्ड वैरीअंट है English Keywords, Hinglish Keywordsऔर हिंदी कीवर्ड इन सभी तरह के Keywords का use मैंने अपने इस ब्लॉग में किया है.
आप भी जब अपनी वेबसाइट बना रहे हो या कि अपनी Hindi Blogging Website में Content लिख रहे हो तो आप भी इसी तरह से अपने कीवर्ड को अपनी हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट में Optimize कर सकते हैं.
आशा करता हूं कि आप को काफी आसानी से समझ में आ गया होगा कि आप किस तरह से इन सारे Keywords का use अपनी हिंदी Blog Website kaise करेंगे.
Use Keyword In Your URL
आप अपने URL में भी Keywords Use कर सकते हैं पर ध्यान रहे कि आपका जो URL है वह 56 कैरेक्टर से ज्यादा का नहीं होना चाहिए इसलिए आप अपने URL में Short tail Keywords या mid tail Keywords का use कर सकते हैं.
Keyword In Meta: Meta Discription किसी भी ब्लॉग के लिए चाहे वह English Blogging Website हो या हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हो सभी के लिए Meta Discription का Use Important होता है.
जब भी आप सर्च इंजन में कोई रिजल्ट सर्च करते हैं तो वहां पर आपको अमूमन तीन चीजें देखने को मिलती है पहला होता है.
- Title: पहला होता है Title जो कि मैं आपको ऊपर बता चुका हूं आप उस प्रकार से अपने Title को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं
- URL: सेकंड होता है URL जिसके बारे में मैंने अभी-अभी आपको ऊपर बताया है आप अपने Keywords का use भी URL में कर सकते हैं
- Meta: और जो थर्ड होता है वह होता है Meta Discription और यही Meta Discription पढ़कर लोग आपके Blog तक आते हैं अगर लोगों को आप का Meta Discription अच्छा लगता है तो वह आपके Blog में विजिट करते हैं लेकिन अगर आपका Meta Discription ऑप्टिमाइज नहीं है और use को पढ़ने में आसानी नहीं होती है या कि उसको पढ़ने में अच्छा नहीं लगता है तो वह आपके ब्लॉग में Visit नहीं करता है.
इसलिए आपको हमेशा Meta Discription ऑप्टिमाइज करके लिखना चाहिए अपने Meta Discription में आप अपने ब्लॉग का Short Discription डाल सकते हैं कि आपका Blog किस बारे में है आपने Blog में क्या-क्या चीजें Cover करी है.
और Meta Discription की जो Length है वह 156 Charactor से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए आप अपने Meta Discription में Primary Keyword, Secondary Keywords और LSI Keywords का भी Use कर सकते हैं बशर्ते ध्यान ये रखना है कि आपके Meta Discription की लेंथ जो है तो 156 कैरेक्टर से ज्यादा ना हो.
Conclusion: आशा करता हूं कि ऊपर दी गई सारी जानकारी आपको समझ में आई होगी और आप उस जानकारी से सहमत होंगे मैंने इस ब्लॉग पर आपको बताया है कि कैसे आप Hindi Bloging Website बना सकते हैं और how to write a blog in hindi साथ ही साथ कैसे आप अपने हिंदी ब्लॉग लिख सकते हैं.
अगर आप और ज्यादा जानकारी चाहते हैं. इसके बाद जो Step आता है उसे हम कहते हैं On Page Optimization जिसमें आपको पता चलता है कि आप अपने ब्लॉग को किस तरह से On Page के लिए Optimize करते हैं तो उसके लिए मैंने ऑलरेडी एक ब्लॉग लिख रखा है आप इससे आगे की प्रोसेस उस ब्लॉग में जाकर सीख सकते हैं कि कैसे आप अपने ब्लॉग को Optimization कर सकते हैं.
Note: Friens में आपके लिए बहुत मेहनत से Blog लिखता हूं तो अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आते हो तो आप Comment करके हमें बता सकते हैं कि यह आपके लिए कितने उपयोगी हैं और साथ ही साथ अगर आप किसी दूसरे Topics पर भी जानकारी चाहते हैं तो Comment करके हमें बता सकते हैं मैं उस Topics पर आपके लिए हिंदी में ब्लॉग लिख कर आप को समझाने की कोशिश करुंगा.
अगर आप और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो मैंने कुछ Topics पर Blog लिख रखे हैं जिनके लिए आपको नीचे मिल जाएगी आप उन पर जाकर मेरे प्रीवियस Blog भी पढ़ सकते हैं जो कि आपकी किसी भी तरह की वेबसाइट चाहे वह हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हो चाहे English Blogging Website हो सभी के लिए काफी कारगर साबित होंगे.
What is Schema Markup in Hindi स्कीमा मार्कअप क्या है?
Schema Markup Kya Hai? Schema Markup in hindi एक Structure Database जो Search Engine को आपकी website पर उपलब्ध जानकारी को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। जब Search Engine किसी web page के पीछे के content और उसके relationship को पहचानता हैं, तो वे Reach Result या rich snippets प्रदान कर सकता…
Continue Reading What is Schema Markup in Hindi स्कीमा मार्कअप क्या है?
How To Earn Money From Blogging In Hindi | Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2022
अगर आप ऑनलाइन Blogging Se Paise Kaise Kamaye या आप यह जानना चाहते हैं कि How to earn money from blogging in hindi तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए हैं. जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि आज के समय में हर वह इंसान जो इंटरनेट जानता है वह ऑनलाइन अर्निंग करना…
Continue Reading How To Earn Money From Blogging In Hindi | Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2022
SEO Content Writing In Hindi | SEO Optimize Blog Post Hindi
अगर आप जानना चाहते है कि What Is SEO Content Writing In Hindi तो आप बिलकुल सही जगह है मैं ऐसा खुद से बिलकुल नहीं कहूँगा. ये आप खुद से पढ़ कर Deside करेंगे कि ये Blog Post आप के लिए कितना Important है और SEO SEO Content Writing In Hindi को कितना Identified करता…
Continue Reading SEO Content Writing In Hindi | SEO Optimize Blog Post Hindi
Best SEO Marketing Strategy 2022 For Entrepreneurs In Hindi
इस Post में हम बात करेगे SEO Marketing in Hindi जो की हर Entrepreneurs को जानना चाहिए. मेरी यह Post Entrepreneurs के लिए है, इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि ये किसी और के लिए नहीं है. क्यों कि SEO Marketing Trends in Hindi को जानना हर किसी के लिए जरूरी है. फिर…
Continue Reading Best SEO Marketing Strategy 2022 For Entrepreneurs In Hindi
How To Earn Money From SEO In Hindi | SEO से पैसे कैसे कमाए?
Friends अगर आप जानना चाहते हैं How to earn money from SEO in Hindi? तो आप बिल्कुल सही Blog पर हैं. आज मैं अपने इस Blog मैं आपको बताऊंगा कि आप कितने तरीके से SEO सीख कर उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. मेरे हिसाब से SEO के जरिए पैसे कमाना अन्य दूसरी Technology से पैसे…
Continue Reading How To Earn Money From SEO In Hindi | SEO से पैसे कैसे कमाए?
Technical SEO In Hindi A full Practical Guide for 2022
Technical SEO In Hindi जैसा कि आपको नाम से ही पता चल गया होगा, अपने इस Blog Post मे हम Full Technical SEO Guide In Hindi में जानेंगे. तो यह जानने से पहले की Technical SEO Kya Hai. सबसे पहले मैं एक बात Clear कर देना चाहता हूं. Technical SEO के बारे में कुछ लोगों…
Continue Reading Technical SEO In Hindi A full Practical Guide for 2022
ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.
I am the Co-Founder & SEO Expert In Squad Ninja. I have more than 5+Year working experience in SEO & Digital Marketing Fields. If you want to learn SEO you can follow me here as well as in our Squad Ninja website.
Bahut accha likha hai aapney. Bahut se Hindi Blogger ke liye it’s good.
Thank You Anamitra I Hope many people get benefits from my blog post
Sir muje aapka blog bahut achha laga,bahut badhiya janakari aapne di hai dhnyava, maine bhi ek blog suru kiya tha par internet par pata chala ki agar aap ek blogar banana chahte hai to blogger ka upyog na karte huve wordpress ka upyog kare to filhal maine
Domain GoDaddy se kharid rakha hai, par aage mai wordpress blog use karna chatha hu to muje konsa hosting plan lena chahiye, reply jarur kijiyega
I have sent you an email Please check once
बहुत अच्छी जानकारी है दीपक सर जी Thank You
Welcome Dear
Hello Sir, मैंने आपकी वेबसाइट पर पहली बार visite किया है और आपका यह article पढ़ कर मुझे कई और बातों का पता चला है | मेरी जानकारी में आपके इस Post की सहायता से वृद्धि हुई है |
Thank You, Abhishek
Very nice and intresting article, i like it so much tanks for the article, currently i have start my blog so these tips are
very helpful for me
swiper slider responsive
Thank You, Sandeep
supar article
Thank you Yugal Kishor
Great post thanks for sharing this article
Hello there,
Its really a great post. It has been documented well. The tricks which you have mentioned will surely help every blogger. I must say taking trips in a while is surely a great idea as it recharges our body and mind in order to focus more.
Thank you, Bhushan for your Positive words it gives me a lot of energy to write more useful content.
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Thanks for your kind words Jayesh
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।
konsi premium theme sahi rahegi ???
I used Divi and Generate Press both are amazing for SEO
How can I get approval from adsense like your blog
I am Post soon how you can get approved your website for AdSense please stay tuned with me
Dear sir,
I want to start blogging, but no idea how to start it..?
I read your blog, it’s very informative for the beginners.
Please give some information about how to choose a topic which is attractive and easy to reach the audience.
Thank you.
Sure I Will Tell you please follow our Facebook Group Learn SEO In Hindi
Hi, I really enjoyed reading your post. Because I learned many things in this which is new for me.
Thank you great post vary good explained and well writted thank you
Your Welcome please read my new blog post if you want to know Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2022