Keyword Research in Hindi किसी भी SEO campaign को successful बनाने के लिए एक proper Keyword Research का होना बहुत जरूरी होता है.
Keyword Research Kaise Kare ये जानने से पहले हमें ये जानना जरूरी है की Keyword क्या है.
What Is Keyword In Hindi (Keywords क्या होते है?)
जब भी आप कोई Query किसी भी Search Engine में Input (डालते) है वो एक Keyword होता ही जैसे की मैं यहाँ पर आप को बता रहा हुं कि Keyword Research Kaise Kare ये एक Keyword है.
जैसा की आप को इस Image में दिख रहा है.
Types Of Keyword in Hindi (Keyword के प्रकार )
Keywords मुखतः 3 Types (प्रकार) के होते है. जो निम्नलिखित है
- Short Tail Keyword
- Mid Tail Keyword
- Long Tail Keyword
अब एक एक करके हम इन सभी Types के Keyword के बारे में जान लेते है.
1. Short Tail Keyword:- वो Keyword जिनकी Length One या Two Word की होती है उनको हम Short Tail Keyword कहते है. जैसे Coffee, Best Coffee, Cold Coffee या Hot Coffee. Etc
Sort Tail Keywords बहुत ज्यादा useful होते है, लेकिन ये बहुत ज्यादा Competitive Keywords होते है.
2. Mid Tail Keyword:- जिन Keywords कि Range 3 से 4 Word के बीच में होती है वो Mid Tail Keyword कह लाते है.
Mid Tail Keyword बहुत useful keywords होते है इनका Search Volume High होता है और ये Medium Competitive Keyword होते है. Current time में सबसे ज्यादा Mid Tail Keyword ही use करते है.
उदाहरण के लिए:- Best Mobile under 10000 या Best Mobile In Market
3. Long Tail Keyword:- ये ऐसे keywords होते है जिनकी Word Length 4 Characters से ज्यादा होती है. Long Tail Keyword का use भी आज कल काफी ज्यादा होने लगा है. लोग Question के लिए भी Long Tail Keyword का use करते है.
जैसे Best On-Page Optimization techniques In 2022 या What Is The On-Page Optimization techniques In 2022.
तो ये सभी Keywords के Types थे जो अभी आप ने यहाँ जाना अब चलिए जानते है कि SEO में Keyword Research In Hindi की Importance क्या होती है.
Why is Keyword Research Important for SEO
Keyword Research In Hindi SEO के लिए क्यों Important होता है?
किसी भी SEO Campaign को successful बनने के लिए Keyword Research बहुत Important होता है. क्यों की Keyword की Help से ही आप अपने Content या Website को Search Engine में Rank कराते है.
21th Century Keyword Research एक तरह की Market Research होती है. जिस तरह बिना Proper Market Research के आप Business में Successful नहीं हो सकते, उसी तरह बिना Proper Keyword Research In Hindi के आप SEO Campaign में Successful नहीं हो सकते
How Keyword Research Will helps your Site’s Traffic Grow
मुझे पता है की आप सोच रहे होंगे की website को rank करने के और भी कई सारे रास्ते है जैसे On Page SEO, Off Page SEO, Link building, etc.
लेकिन सोचने बाली बात ये है कि अगर आप Proper Keyword Research नहीं करते है तो आप Search Engine में Rank कर भी जाओगे तो कोई मतलब नहीं होगा.
क्यों की आप के उस keywords का Search Volume ही नहीं होगा तो आप कि website में कोई traffic ही नहीं आएगा.
इसलिए आपको website का traffic grow करने के लिए एक Perfect Keyword और Perfect keyword research करना जरूरी है.
Keyword Research Kaise Kare. (Keyword Research कैसे करे ?)
यह Keyword Research in Hindi सुनाने में जितना आसान और Simple लगता है वास्तव में Keyword Research करना उतना ही Complex होता है.
मगर आप को चिंता करने की अब कोई जरूरत नहीं है अगर आप मेरे इस Blog को अच्छे से Follow करेंगे तो मैं इस बात की guaranty देता हुं कि आप काफी आसानी से Keyword Research कर पाओगे.
कोई भी Proper Keyword Research करने के लिए हमे कुछ चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है.
1. Generate keyword Idea:-
कोई भी Keyword Research करने की First Process होती है Keyword Idea Generate करना इसके कई तरीके होते है जिनकी मदद से आप अपने लिए keywords Idea Generate कर सकते है.
तो चलिए कुछ Important Keyword Idea Generation Types जान लेते है.
I. Brainstorming Of Keywords
Keyword Brainstorming में आप कुछ set of keyword के साथ आ सकते है. जैसे की अगर आप कोई Safety Product का Business Start करना चाहते है तो आप कुछ इस तरह के Keyword Idea के साथ Brainstorming कर सकते है…
- Fire Safety
- Road Safety
- Other Safety Equipments
- Body Protection. Etc.
II. YouTube and Google Suggestion
Google Suggestion
इस YouTube और Google Suggestion आप के लिए बहुत Useful medium हो सकते है Keyword Idea Generate करने का. यहाँ से आप बहुत अच्छे Keyword Idea Generate कर सकते है जैसा की आप यहा Image में देख रहे है.
YouTube Keyword Suggestion:
इसकी मदद से आप Current Trending Keyword Idea Generate कर सकते है. साथ ही साथ YouTube Suggestion Keyword का Use आप YouTube SEO में भी कर सकते है.
III. Related To Searches:-
यह google का एक बहुत ही Amazing Feature है जिसकी मदद से आप Keyword Idea Generate कर सकते है.
Search Related Keyword काफी important Suggestion होते है. ये Keyword Direct google की Search library से आते है, जिसका ये मतलब होता है की इन Keyword को लोग Google में Search कर रहे है.
IV. Wikipedia Table of Contents:
आप सोच रहे होंगे Wikipedia से कैसे हम Keyword Idea Generate कर सकते है?
तो बिलकुल आप Wikipedia से Keyword Idea Generate कर सकते है चलिए जानते है कैसे?
सबसे पहले आप को अपना Brainstroming किया हुआ कोई keyword Wikipedia में डाल कर Search करते है.
इसके बाद आप को जो भी Result मिलता है उसमे से आप Wikipedia के Table of Content से आप को बहुत सारे Keyword मिल जायेंगे.
और भी बहुत सारे तरीके होते है जिनकी मदद से आप Keyword Idea Generate कर सकते है.
अब जब हमने Keyword Idea Generate कर लिया तो Second Step होता है Keyword Research Tools की मदद से इन Keyword Idea को Purg(शुद्ध) करना तो चलिए जानते है कि हम Keyword Research Tools कि मदद से कैसे keywords find करते है.
2. Keyword Research Tools In Hindi
आप के मन में ये सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि क्या हम बिना Keyword Research Tools in Hindi के keyword research नहीं कर सकते?
तो मेरा जबाब है हाँ आप बिलकुल कर सकते है.
लेकिन ये जो Keyword Research Tools होते है वो आप के Keyword Research In Hindi को बहुत आसान कर देते है. इनकी मदद से आप एक ही जगह बहुत सारे Parameter जो कि किसी भी Keyword के लिए बहुत Important होते है.
तो आइए चलिए कुछ Most Important Keyword Research Tools के बारे में जानते है.
सबसे पहले हम कुछ free Keyword Research Tools In Hindi के बारे में बताते है क्यू की मुझे पता है कि आप लोगो में से बहुत लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अभी अभी Blogging Start किया होगा.
तो मेरा मानना है कि शुरुआती Time में जब आप Blogging सीख रहे है तो आप को ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहिए.
अगर आप इन Tools को अच्छे से Use करते है तो फिर आप को Paid Tools की ज्यादा जरूरत भी नहीं पड़ेगी तो हमारा पहला Tools है….
1. Google Keyword Planner:-
यह Google Keyword Planner Tools In Hindi, Google का एक Free Keyword Research Tools है जिसकी मदत से आप अपने Keyword Research In Hindi कर सकते हो.
Google Keyword Planner सबसे ज्यादा use होने वाला free tools है. इससे आप bunch of keyword finds कर सकते हो.
इसको use करने के लिए आपका google keyword planner tools में account होना बहुत जरूरी है.
अगर आप का google keyword planner में account नहीं है तो आप इस Video को follow करके आप free में अपना google keyword planner account Create कर सकते है.
और साथ साथ ही google keyword planner की मदद से keyword research in Hindi कैसे करते है जान सकते है.
आप इसकी help से 2 तरह से keywords research In Hindi कर सकते हो पहला आप कोई keyword idea डाल कर Search कर सकते हो जिसमे आप को बहुत सारे useful keyword मिल जायेंगे.
और दूसरा आप इसमें कोई domain डाल कर उसके सारे keyword Check कर सकते हो कि उस Domain में कौन- कौन से Keyword use किये है.
2. Ubersuggest:-
यह Neil Patel का Free Keyword Research Tools है, जिसकी मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते है जैसे-
- Keyword Overview
- Keyword Ideas
- Content Ideas
- TRAFFIC ANALYZER
- Top Pages
- Keywords
- SEO ANALYZER
- Site Audit
- Backlinks
पर आप को मैं यहाँ पर Keyword Research के बारे में बता रहा हूँ. इसलिए हम यहाँ जानेंगे कि किस तरह आप Ubersuggest कि मदद से Keyword Research In Hindi कर सकते है.
सबसे पहले आपको Ubersuggest कि Website में जाकर आपको अपना Keyword Idea डालना है. उसके बाद आप अपनी Country Select करेंगे और search पर click करेंगे.
तो आप को Keyword Overview दिखेगा जिसमे आप को उस Keyword से Related कुछ Information दिखेगी जैसे कि…
- Search Volume: इस Search Volume का मतलब होता है की उतने लोग इस Keyword को Search Engine में Search कर रहे है जितनी Volume इसमें आप को दिख रही है.
इसका मतलब यह है कि जितना ज्यादा Search Volume होगा उतना ज्यादा वो Keyword आप के लिए Useful होगा. आप को हमेशा High Search Volume बाले Keyword पर Focus करना चाहिए.
- SEO Difficulty:
किसी भी SEO Campaign को Successful बनने में SEO Difficulty का बहुत बड़ा Roal रहता है. इसको हम Keyword Difficulty के नाम से भी जानते है.
जितना ज्यादा Keyword कि SEO Difficulty होती है उसको Search Engine में Rank कराने के लिए उतने ही ज्यादा efforts लगाने पड़ेंगे और उसमे उतना ही ज्यादा time भी लगेगा.
High SEO Difficulty वाले Keyword को Rank कराने के लिए हमे कई सारी बातों का ध्यान देना होता है.
जैसे कि…
आप को ज्यादा Quality वाली Backlinks बनानी पड़ेगी. आप को आप के Competitor से अच्छा Quality Content लिखना होगा.
हमेशा आप को Easy और Medium Difficulty Keyword ही Select करना चाहिए क्यों कि ये आप जल्दी Rank करा सकते है.
- Paid Difficulty: तीसरा जो option है Paid Difficulty वो SEO के लिए Important नहीं है.लेकिन अगर आप Paid Promotion मतलब Google Ads के लिए जाते है तो आप के लिए ये Option मदद कर सकता है.
- Cost Per Click(CPC): ये Option भी आप के किये तभी Useful होता है जब आप Google Ads चलायेगे.
हमने आप को ये दो Free Keyword Research Tools के बारे में जानकारी दी जिनकी मदद से आप अपना Keyword Research In Hindi कर बिलकुल Free में कर सकते हो.
अब हम आपको 2 paid tools के बारे में बतायेगे अगर आप अपने blog के लिए कुछ पैसे Invest करना चाहो तो आप इन tools का में Invest कर सकते हो…
3. SEMrush Keyword Research Tools:
यह एक बहुत ही Useful और Powerful Keyword Research Tools इसकी Library बहुत बड़ी है. इसकी मदद से आप बहुत अच्छे से Keyword Research कर सकते हो.
SEMrush आप को वो सारे Keyword Show करेगा जो already ranking keywords होते है और साथ ही साथ आपको Magic Keyword Research tool की मदद से आप अपने लिए Perfect Keyword Research कर सकते है.
यहाँ पर आप को काफी Advanced Feature मिलेंगे जो आप को Free Tools में नहीं मिलते.
- Search Volume
- Keyword Difficulty
- CPC
- Competition Difficulty
- SERP Feature
ये option आप काफी आसानी से use कर सकते है.
4. Ahrefs Keyword Research Tools:
इस Tools की मदद से आप बहुत ही आसानी से Keyword Research कर सकते हो. ये बहुत Handy और बहुत Powerful Keyword Research Tool है.
Ahrefs Tools में बहुत सारे Advanced Feature आप को मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने अपना Keyword Research कर सकते हो.
इसके Advanced Feature
- KD Keyword Difficulty
- Search Volume
- Search Volume
- CPC
- CPS
- Return Rate
- Word Count
मैं आशा करता हुं कि अब आप अपने Blog/Website के लिए Propper keyword Find कर पाएँगे.
जब आप कि Keywords Find कर लेते है तो आप को सबसे जरूरी होता है कि आप अपने Blog या Business के लिए उन सारे Keywords में से एक Focus Keyword या Primary Keyword कैसे Select करेंगे.
यहाँ पर हम 4 ही keyword Research Tools के बारे में बता रहे है अगर आप और ज्यादा Keyword Research Tools के बारे में Detail Information चाहिए तो आप हमारे 17 Best Free Keyword Research Tools blog को पढ़ सकते है.
तो चलिए जानते है, कि कैसे आप keyword Choose करेंगे.
How To Choose Perfect Keyword
Keywords Choose करने कि पूरी Process को हम कुछ Steps में समझते है.
- Search Volume: हमेसा कोई भी Keyword Choose करते Time हमे Search Volume देखना चाहिए Search Volume सबसे Important Facture होता है.
हमे हमेसा High Search Volume वाले Keyword पर Focus करना चाहिए.
- Organic Click-Through-Rate (CTR): किसी भी Keyword के लिए CTR का high होना बहुत जरूरी होता है Click-Through-Rate का मतलब कि total search volume में से कितने click उस keyword में हुए है.
हमेसा हमे high Click-Through-Rate वाले keyword को हि Choose करना चाहिए.
- Difficulty: Keyword Difficulty भी एक important factor होता है कोई भी keyword choose करने के लिए. अगर Keyword Difficulty बहुत high हो तो आप को उस keywords पर Focus नहीं करना चाहिये. अगर आप Blogging में New है या कि आपने अभी अभी SEO सीखना start किया है.
- Cost Per Click(CPC): यह Direct तो SEO में use नहीं होता मगर हम इसकी मदद से अपने लिए perfect keywords choose ज़रूर कर सकते है.
आप जब भी keyword research करते हो तो आप को उसमे CPC दिखता होगा. पर हो सकता है कि उस keyword का search Volume कुछ कम हो मगर उसका CPC High हो इसका मतलब यह होता है कि उस Keywords को लोग Internet में search कर रहे है. और इस तरह के keywords को आप आसानी से Rank करा सकते है.
Conclusion
Keyword Research करते समय आप को इन सब बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है.
आप को High search volume keyword, Low Keyword Difficulty और High CTR बाले Keywords पर Focus करना चाहिए.
हमे हमेशा ऐसे keywords choose करना चाहिए जो कि हमारे niche से related हो उदाहरण के लिए… अगर आप Japanese Green Tea Bag का Business कर रहे है तो Japanese Coffee Bag आप के Business के लिए Right Keyword नहीं होगा.
Note: अगर आप जानना चाहते है कि What Is SEO In Hindi कैसे करते है तो आप हमारे Full SEO सीखे हिंदी में पढ़ सकते है.
Artical पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद. अगर आप की इस Blog के बारे में कोई राय है तो आप उसे मेरे साथ साझा कर सकते है.
I am the Co-Founder & SEO Expert In Squad Ninja. I have more than 5+Year working experience in SEO & Digital Marketing Fields. If you want to learn SEO you can follow me here as well as in our Squad Ninja website.
Thanks for sharing this content with us sir
ubersuggest is paid i think now google planner is good for my point of view
Yes, Ubersuggest is now Freeprime now but still, you can use some free feature. yes, google Keyword Planner is a very useful tool.
Thanks for this wonderful post I really love it…
Thanks sir…..very informative…for newB like me….
Welcome, I hope our post helped a lot. Thanks to your positive word
First of all I would Like to say ‘Thanks’ For Publishing Such A great Content On Keyword Research This Article Have Too Much information About Keyword Research. This Article Helps me To research on New Keywords For My Upcoming Articles, and I hope This Article will Help Others to Find out Best Keywords For their Articles.
Thanks Again And keep Up The Great Work
Thanks for Positive comments 🙂
This is one of the best articles. Information is unique and useful. The content is explained very well. Thank you for the information. Keyword research is explained very well.
Thank You for your positive comments
Keyword research kaise kare में searsh कर ही रह था मेने आपका ब्लॉग देखा then click किया मुजे पता था आप के ब्लॉग पर मुजे सही जानकारी ही मिलेगी कियु के पहले भी में इस ब्लॉग पर आया था आप ऐसे ही Useful जानकारी share करते रहना Happy Blogging
Thanks, SD Aslam for your kind word and of course I will try to give more useful information to our reader
Sir apne accha article likha hai thanks for writing this article
nice post thanks for shearing
Thank You
Thanks for this content such a useful keyword research kaise kare
Thank you for your appreciation
This is one of the best articles. Information is unique and useful. The content is super powerful. i really appreciate your Affords and i have write article on this topic please give your Feedback derdigit
Thank you
Great post thanks for sharing this article
Nice
nice article sir I want write a guest post on your site please Reply.
Currently, I am not allowing guest post on my website.
Thank you
Bhai apney bhaut hi acha articale likha hay jissay hmko bhaut madad mili hay
Thank You Subham Verma
Thank you Bhai you new tricks
keyword research free tool in Hindi
Welcome, Kundan I hope ki aap ko keyword research achache se samajh aaya hoga.
Hello there,
Its really a great post. It has been documented well. The tricks which you have mentioned will surely help every blogger. I must say taking trips in a while is surely a great idea as it recharges our body and mind in order to focus more. Happy Blogging.
bahut hi aachha post likha hai. keyword research ke liye aap mera bhi website check kar sakte hai.
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।
awesome content on keyword research planning,
but the thing is that ubersuggest is not free to use now; here the google ad planner is much great for planning keywords.
Yes now Ubersuggest is not totally free but at that time when I wrote this article that time Ubersuggest was free keyword research tools
Hello sir, excellent article and it did showed me some new tips because i was suffering from keywords research
Thank you for your positive comment.
Sir aapne achha article likha hai thanks you sir for this articles
Awesome information about keyword research really helpful for us
Nice article sirji thanks for sharing with us
Thank you so much Techno Hiten
Your article is very good and your article is very helpful. I hope that the information given in this post will give a lot of information to the users like me. Keyword Research Kaise Kare
Thank you so much….
Hmm it looks like your site ate my first comment (it was extremely
long) so I guess I’ll just sum it up what I had written and say,
I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog blogger but
I’m still new to the whole thing. Do you have any suggestions for inexperienced blog writers?
I’d certainly appreciate it.